छत्तीसगढ़ में है नागलोक का प्रवेश द्वार, महाभारत से है इसका संबंध

Zee News Desk
May 12, 2024

मान्यता है कि धरती पर एक ऐसी जगह है जहां आज भी नाग यानि सर्प लोक मौजूद है.

सांपों की प्रजातियां

नागलोक छत्तीसगढ़ के जशपुर में है. यहां करीब सांपों की 40 प्रजातियां हैं, जिनमें करीब 4-5 प्रजातियों विषैले हैं.

पाताल द्वार- गुफा

तपकरा के पहाड़ पर एक गुफा है जिसे कोतेविरा कपाट द्वार या पाताल द्वार कहा जाता है.

गुफा को बंद कर दिया गया

इस गुफा से कभी नहीं लौटता. इसलिए गुफा का गेट एक बड़ी चट्टान से बंद कर दिया.  

प्राचीन मंदिर

तपकरा इलाके में शिव जी का एक प्राचीन मंदिर है, जहां वनवास के दौरान राम ने शिव की आराधना की.

आज भी आते हैं नागराज

मान्यता है कि पाताल द्वार से नागराज आकर शिव की पहरेदारी करते हैं.

स्थानीय लोगों ने देखा

स्थानीय लोगों कहना है कि उन्होंने अक्सर एक काले नाग को शिवलिंग की पहरेदारी करते हुए देखा है.

महाभारत का भीम

महाभारत काल में जब भीम ने जहरीली खीर खाई थी तो वह इव नदी से नागलोक में पहुंचा था.

इंसानों का जाना मना

नागलोक के राजा किसी इंसान को उनके लोक में नहीं आने देना चाहते थे. प्रवेश पर रोक लगा दी.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story