नागपंचमी पर भूल से भी न करें ये काम, वरना खड़ी हो जाएगी दिक्कत

Aug 21, 2023

Nagpanchami 2023

आज नागपंचमी का त्योहार है. आज के दिन लोग भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं. हालांकि इस दिन क्या नहीं करना चाहिए जानते हैं.

क्या न करें 1

इस दिन तवा और लोहे की कड़ाही आदि पर भोजन न पकाएं.

क्या न करें 2

इस दिन सुई धागे से किसी तरह की सिलाई न करें. ऐसा करना अशुभ होता है.

क्या न करें 3

इस दिन साग काटने की भी मनाही होती है.

क्या न करें 4

इस दिन भूल से भी जमीन की खुदाई न करें. ऐसा करना अशुभ होता है.

क्या न करें 5

आज के दिन या सावन भर किसी भी नाग को सताएं न ऐसा करने से भोलेनाथ रुष्ठ होते हैं.

क्या न करें 6

आज के दिन हल न चलाएं. इसकी मनाही इसलिए है क्योंकि ऐसा करने से हो सकता है नाग देवता को चोट पहुंच जाए.

क्या न करें 7

नागपंचमी पर देखा जाता है कि लोग जीवित नाग की पूजा करते हैं ऐसा न करें बल्कि मूर्ति पूजा करें.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story