छत्तीसगढ़ की वो रहस्यमयी जगहें, जहां हिलती है जमीन,पत्थरों से आती है आवाजें
Ranjana Kahar
May 02, 2024
आज हम आपको छत्तीसगढ़ की रहस्यमयी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.
मैनपाट स्पंजी जमीन
मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट में एक ऐसा मैदान है, जिस पर उछलने पर वह स्पंज जैसा दिखता है.
Mysterious Places Of Chhattisgarh
कूदने पर यह जमीन दबती है और फिर अपनी पूर्व स्थिति में आ जाती है. इस जमीन को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
ठिनठिनी पत्थर
दरिमा हवाई अड्डा अंबिकापुर शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर है. एयरपोर्ट के पास बड़े-बड़े पत्थरों का एक समूह है. इन पत्थरों पर किसी ठोस चीज से ठोकने करने पर आवाज आती है.
फरसाबहार नागलोक
जशपुर का फरसाबहार इलाका जहरीले सांपों के लिए काफी फेमस है. इस पूरे क्षेत्र को नागलोक के नाम से जाना जाता है.
कुटुमसर गुफा
कांगेर वैली नेशनल पार्क के पास एक अंधेरी कुटुमसर गुफा है. जहाँ अंधी मछलियाँ रहती हैं.
Mysterious Places Of Chhattisgarh
इस गुफा तक सूरज की रोशनी नहीं पहुंच पाती है, जिसके कारण यहां की मछलियों की आंखों पर एक पतली झिल्ली ढक गई है, जिसके कारण वे पूरी तरह से अंधी हो गई हैं.
कांगेर वैली
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से केवल 27 किमी की दूरी पर स्थित है. इस राष्ट्रीय उद्यान में कई प्रकार की वन प्रजातियां पाई जाती हैं.