MP का राजकीय गीत

भारत में मध्य प्रदेश को मिलाकर 13 ऐसे राज्य हैं, जिनका अपना राजकीय गीत है, जिसमें एमपी भी शामिल है.

May 02, 2024

इन राज्यों का गीत

असम, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु और उत्तराखंड के पास अपना राजकीय गीत है.

2010 में बना था

मध्य प्रदेश का राजकीय गीत "मेरा मध्य प्रदेश" है और इसे 2010 के  अक्टूबर महीने में लागू अपनाया गया था.

गान के लेखक

'मेरा मध्य प्रदेश है' इस गाने के लेखक महेश श्रीवास्तव हैं. गाने में संगीत भी महेश श्रीवास्तव ने ही दिया है.

शुरुआती बोल

सुख का दाता, सबका साथी,शुभ का ये सन्देश है,माँ की गोद,पिता का आश्रय,मेरा मध्यप्रदेश है के बोल के साथ यह शुरू होता है.

हर जगह उपलब्ध

गाने को प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर पढ़ा और यूट्यूब पर सुना जा सकता है.

इन जगहों का जिक्र

गाने में विन्ध्याचल, चंबल, खजुराहो और चित्रकूट की ऐतिहासिक भूमिका का जिक्र आता है.

नदियों का जिक्र

प्रदेश की पवित्र नदियां नर्मदा और क्षिप्रा भी उसमें उल्लिखित हैं.

पर्यटनों का भी जिक्र

गाना भीमबेटका के आदिकाल और अमरकंटक के भक्ति काल का भी जिक्र करता है.

एमपी की झलक

प्रदेश के इतिहास, धरोहर, संस्कार, संस्कृति और संघर्ष को समेटे हुए यह गीत, मध्य प्रदेश की असली छाप छोड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story