भेड़ाघाट

जबलपुर जिले में स्थित भेड़ा घाट एमपी का बड़ा पर्यटन केंद्र हैं, मां नर्मदा का यह घाट बेहद खूबसूरत है.

Apr 04, 2024

अमरकंटक

अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल है, विंध्य और सतपुड़ा पर्वतमाला के बीच बने घाट बेहद मनमोहक लगते हैं.

ग्वारीघाट

जबलपुर का ग्वारीघाट को गौरी कुंड भी कहा जाता है. मान्यता है यहां मां पार्वती ने तपस्या की थी.

सेठानी घाट

नर्मदापुरम शहर का सेठानी घाट बहुत सुंदर है, यहां मां नर्मदा की संध्या आरती पूरे देशभर में प्रसिद्ध है.

सोकलपुर

रायसेन जिले में स्थित सोकलपुर घाट बेहद प्रसिद्ध हैं. मान्यता है कि यहां खुद भगवान शंकर ने तपस्या की थी.

बरमान घाट

नरसिंहपुर जिले में स्थित बरमान घाट मां नर्मदा के सबसे खूबसूरत घाटों में से एक है, जहां दोनों तरफ मंदिर हैं.

महेश्वर घाट

खरगोन जिले में स्थित महेश्वर शहर में मां नर्मदा के सुंदर व भव्य घाट हैं. यह एमपी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है.

ओंकारेश्वर

प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा नदी के तट पर स्थित है. नर्मदाजी का यह घाट सबसे सुंदर घाटों में से एक है.

तिलवारा घाट

जबलपुर का तिलवारा घाट भी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है. यहां महादेव मंदिर है.

राजघाट

बड़वानी जिले में स्थित राजघाट भी नर्मदा जी का सुंदर घाट है, यहां महात्मा गांधी का स्मारक भी है.

VIEW ALL

Read Next Story