सहायक नदियां

नर्मदा नदी की कुल 41 सहायक नदियां हैं, जिनमें छोटी से लेकर कई बड़ी नदियां तक शामिल हैं.

May 23, 2024

इनके तट

नर्मदा के उत्तरी तट पर 19 और दक्षिणी तट पर 22 सहायक नदियां है, जो नर्मदा में मिलती हैं.

तवा नदी

तवा नदी नर्मदा की सबसे लंबी सहायक नदी है, यह बांद्राभान में जाकर नर्मदा नदी में मिल जाती है.

शक्कर नदी

शक्कर नदी भी नर्मदा की सहायक नदी है, शक्कर नदी की कुल लंबाई 161 किलोमीटर है.

दुधी नदी

दुधी नदी भी नर्मदा नदी में मिल जाती है. इस नदी की कुल लंबाई 172 किलोमीटर है.

कोलार

कोलार नदी की कुल लंबाई 101 किलोमीटर है, नर्मदा की इस सहायक नदी पर एक बांध भी बना है.

हिरदन नदी

हिरदन नदी भी नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियों में गिनी जाती है, जिसकी कुल लंबाई 188 किलोमीटर है.

उरी नदी

उरी नदी नर्मदा की सबसे छोटी सहायक नदी मानी जाती है, इसकी कुल लंबाई 74 किलोमीटर है.

बारना नदी

नर्मदा की सहायक नदी बारना की कुल लंबाई 105 किलोमीटर है, इस नदी पर भी बड़ा बांद बना हुआ है.

मान, कनार और चोरल

नर्मदा की सहायक नदियों में मान, कनार और चोरल नदियां भी शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story