मध्य प्रदेश में जन्मे इन सिंगर्स की आवाज की दुनिया है दीवानी

Ruchi Tiwari
May 23, 2024

जानिए मध्य प्रदेश में जन्मे फेमस बॉलीवुड सिंगर्स के बारे में-

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)

'स्वर कोकिला' लता मंगेशकर का जन्म MP के इंदौर में हुआ था.

किशोर कुमार (Kishore Kumar)

'एक लड़की भीगी-भागी सी'... जैसे गानों को आवाज देने वाले किशोर दा का जन्म MP के खंडवा जिले में हुआ था.

पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra)

'आरंभ है प्रचंड है..', 'एक बगल में चांद होगा...' जैसे अपनी आवाज से जोश भरने वाले पीयूष मिश्रा MP के ग्वालियर से हैं.

शान (Shaan)

अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सिंगर शान मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से हैं.

पलक मुच्छल (Palak Muchhal)

'कौन तुझे...' जैसे सॉन्गस गाने वालीं फेमस बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर पलक मुच्छल इंदौर से हैं.

ममता शर्मा (Mamta Sharma)

'टिंकू जिया', 'मुन्नी बदनाम हुई' आदि गानों का तड़का लगाने वालीं सिंगर ममता शर्मा ग्वालियर से हैं.

स्वानंद किरकिरे (Swanand Kirkire)

'ओ री चिरैया', 'मोंटा रे', 'ठरकी छोकरो...' आदि फेमस सॉन्ग्स गाने वाले स्वानंद किरकिरे इंदौर से हैं.

आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava)

'शावा-शावा' जैसे पॉपुलर गाने गाने वाले आदेश श्रीवास्तव का जन्म MP के जबलपुर में हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story