नर्मदा नदी के पांच खूबसूरत घाट, बारिश के मौसम में हो जाते मनमोहक

Arpit Pandey
Jul 24, 2024

महेश्वर

बारिश के मौसम में सबसे शानदार नजारा महेश्वर में रहता है, यहां के घाट बेहद खूबसूरत हो जाते हैं.

अहिल्या घाट

महेश्वर में नर्मदा का अहिल्या घाट सबसे खूबसूरत होता है, यहां सुबह शाम का नजारा सुंदर लगता है.

ओंकारेश्वर

बारिश के मौसम में ओंकारेश्वर का नजारा भी दिलकश हो जाता है, यहां भी लोग जमकर लुफ्त उठाते हैं.

ओंकारेश्वर दर्शन

ओंकारेश्वर दर्शन के साथ में नर्मदा नदी पर बने पुल से शाम का नजारा बेहद सुंदर लगने लगता है.

अमरकंटक

अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल हैं, बारिश के मौसम में यहां का नजारा देखते ही बनता है.

अमरकंटक के घाट

अमरकंटक में मां नर्मदा के सभी घाट बारिश के मौसम में खूबसूरत और व्यूटीफुल नजर आते हैं.

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम में भी मां नर्मदा रौद्र रूप धारण कर लेती हैं, जिससे इसे देखना दिलचस्प हो जाता है.

सेठानी घाट

सेठानी घाट पर बारिश के मौसम में शाम की मां नर्मदाजी की आरती बेहद सुंदर लगती है.

राजघाट

बारिश के मौसम में मां नर्मदा का राजघाट भी सुंदर लगने लगता है, यहां भी नर्मदा की बड़ी धारा रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story