मध्य प्रदेश से निकलने वाली यह नदी भारत को दो भागों में है बांटती

Abhay Pandey
Jul 25, 2024

उद्गम और प्रवाह

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक पर्वत से निकलती है. यह पश्चिम की ओर बहते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है.

लंबाई और महत्व

भारत की पांचवीं सबसे लंबी नदी होने के साथ, नर्मदा लगभग 1312 किलोमीटर तक फैली हुई है. यह मध्य प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे "मध्य प्रदेश की जीवन रेखा" भी कहा जाता है.

भौगोलिक सीमा

नर्मदा नदी उत्तर और दक्षिण भारत के बीच एक प्राकृतिक सीमा (natural boundary) की तरह कार्य करती है. यह भारत को उत्तर में मालवा पठार और दक्षिण में दक्कन पठार में 'विभाजित' करने वाली नदी है.

सहायक नदियां

नर्मदा की कई सहायक नदियां हैं, जिनमें से अधिकांश छोटी हैं और समकोण पर मिलती हैं.

बेसिन

नर्मदा बेसिन देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 3% हिस्सा घेरती है.

धार्मिक महत्व

नर्मदा नदी को हिंदू धर्म में पवित्र माना जाता है और इसे 'रेवा' के नाम से भी जाना जाता है.

जलविद्युत उत्पादन

नर्मदा नदी पर कई बड़े बांध बनाए गए हैं जो जलविद्युत उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story