मध्य प्रदेश घूमने जाएं तो जरूर देखें ये खूबसूरत गांव, मिलेगा स्विट्जरलैंड जैसा मजा!

Narmadapuram Madhai Tourist Place

Abhay Pandey
Apr 20, 2024

मढ़ई

मध्य प्रदेश के सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला में स्थित मढ़ई, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है.

कहां है मढ़ई?

मढ़ई की बात करें तो यह मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित है. वहां के रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर है.

मढ़ई की खासियत

यदि आप भीड़भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर घूमना चाहते हैं और प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं तो मढ़ई आपके लिए एक आदर्श स्थान है.

मिलेगा नया अनुभव

मढ़ई एक शांत और मनोरम पर्यटन स्थल है, जहां आप प्रकृति के करीब रहने का अनुभव कर सकते हैं.

मढ़ई में स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरती

मढ़ई में घने जंगल, ऊंचे पहाड़, और मनमोहक झरने हैं जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे. यहां आपको स्विट्जरलैंड जैसी खूबसूरती देखने को मिलेगी.

Madhai, Narmadapuram

यहां आप विभिन्न प्रकार के पक्षियों और जानवरों को भी देख सकते हैं.

मढ़ई में क्या कर सकते हैं?

मढ़ई में कई रोमांचक गतिविधियां भी उपलब्ध हैं, जैसे कि ट्रैकिंग, कैंपिंग, बोटिंग, और वन्यजीव दर्शन.

जंगल का नज़ारा

साथ ही आप यहां जंगल का नज़ारा देखेंगे,किनारों पर टाइगर, तेंदुआ, मगरमच्छ और अन्य वन्यजीवों की झलक भी पा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story