धूप के कारण और अच्छी सफाई न होने के कारण गर्दन के पीछे वाला भाग गंदा नजर आने लगता है.
काली हो चुकी गर्दन की वजह से ढंके हुआ कपड़े पहनने पड़ते हैं.
इसकी अच्छी तरह से सफाई के लिए आप नारियल के तेल का यूज कर सकते हैं.
आइए आपको बताते हैं कि सफाई के लिए आपको नारियल के तेल में क्या-क्या मिलाना होगा.
नारियल तेल और नींबू
सबसे पहले नारियल के तेल में 1 चम्मच टूथपेस्ट और आधा चम्मच नमक मिलाएं. अब इस मिक्स को अपने गर्दन पर लगाकर छोड़ दें.
फिर इस पेस्ट के उपर से आधा कटा नींबू लेकर गर्दन पर हल्के हाथों से रगड़ें. 10 मिनट तक रगड़ने के बाद गर्दन को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें.
नारियल का तेल और एलोवेरा
नारियल तेल में एलोवेरा मिलाकर गर्दन पर लगाने से भी आपको असर दिख सकता हैं.
नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर अपने गर्दन पर हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट तक मसाज करने के बाद इसे पानी से अच्छी तरह से साफ कर लें.
कॉफी पाउडर
गर्दन की सफाई के लिए नारियल के तेल में मिलाकर इसे आप लगा सकते हैं.
सबसे पहले नारियल के तेल में कॉफी पाउडर मिला लें. इसे एक स्क्रब की तरह पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को 5-10 मिनट के लिए गर्दन पर अच्छी मिलाएं. नतीजा आपके सामने होगा.