नजर दोष उतारने के लिए करें ये उपाय

Ranjana Kahar
Aug 16, 2023

जब बच्चे बेवजह रोते हैं, कुछ खाते पीते नहीं है तब बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि, बच्चे को नजर लग गई है.

शास्त्रों में भी नजर लगने और नजर उतारने की बात कही गई है.

पानी और फूल से

यदि आपके बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो पानी और फूल से आप बुरी नजर उतार सकते हैं.

एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल डाल लोटे को बच्चे के सिर से पैर तक 11 बार उतारें.

दूध

दूध से भी नजर उतारा जा सकता है. इसके लिए शनिवार के दिन थोड़ा कच्चा दूध बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार घुमाएं.

इसके बाद इस दूध को काले कुत्ते को पिला दें. इससे नजर दोष दूर होगा.

राई, नमक और मिर्च

राई, नमक और मिर्च से भी बुरी नजर को उतारा जा सकता है.

दूध और मिश्री

बच्चे को बुरी नजर लग जाए तो आप दूध में मिश्री मिलाकर बच्चे के सिर से पैर तक 7 बार उतारकर पीपल पेड़ में डाल दें.

VIEW ALL

Read Next Story