दुल्हन को विदाई के वक्त परिवार की ओर से कई तरह के गिफ्ट दिए जाते हैं. ऐसे वक्त में उन्हें शुभ चीजें ही देना चाहिए. जिससे दुल्हन अपनी नई जिंदगी की शुरुआत अच्छी कर सके. लेकिन दुल्हन को कुछ चीजें कभी नहीं देना चाहिए. वरना उनके जीवन में मुसीबतें आ सकती हैं.

Shikhar Negi
Apr 29, 2023

चूल्हा

कुछ लोग बेटी को गृहस्थी के लिए विदाई के दौरान चूल्हा देते है. ऐसा कभी नहीं करना चाहिए. चूल्हा देने से माना जाता है कि वह नए परिवार में जाते ही अपना चूल्हा अलग कर लें.

नमक

विदाई के समय दुल्हन को नमक नहीं देना चाहिए. इसका मतलब आप नए रिश्तों में बेटी को घुलने-मिलने से रोक रहे हैं. विदाई में मीठी चीजें दे सकते हैं.

अचार

विदाई के समय बेटी के साथ भूलकर भी अचार नहीं देना चाहिए. अचार देने से नए रिश्तों में खटास आती है. आप खाने-पीने की बाकी चीजें दे सकते हैं.

झाडू

झाड़ू में लक्ष्मी का वास होता है लेकिन विदाई के समय झाड़ू नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि विदाई में झाड़ू देने से बेटी की खुशियां छीन जाती है.

छलनी

विदाई के समय बेटी को कभी आटे की छलनी नहीं देनी चाहिए. विदाई में आटे की छलनी देने से सुखी जीवन में परेशानियां आने लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story