नए साल पर आश्चर्य चकित करेगी ये जगह; यहां पैर रखते ही उछलने लगते हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Dec 31, 2024

Mainpot Mysterious Place

नए साल पर घूमने के लिए लोग कई जगह का प्लान बना रहे हैं, अगर आप भी घूमने- फिरने के शौकीन हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ के एक ऐसे प्लेस के बार में जहां पर रखने के बाद लोग उछलने लगते हैं.

गद्दे की तरह

सरगुजा संभाग मुख्यालय अंबिकापुर से 45 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ पर बसे मैनपाट के दलदली में जमीन गद्दे की तरह उछलती है.

लुत्फ

सैलानी इस जमीन पर खूब उछलते हैं और एन्जॉय करते हैं. काफी ज्यादा संख्या में सैलानी इसका लुत्फ उठाने भी आते हैं.

स्पंज

ऐसा लगता है मानो ये कोई जम्पिंग लैंड हो. दलदली की जमीन पर पैर रखते ही यहां जमीन किसी स्पंज की तरह धंसने लगती है.

क्रेटर

ज्वालामुखी के क्रेटर में जिस तरह की स्थिति रहती है, ठीक उसी तरह की स्थिति मैनपाट के दलदली में है. आम तौर पर ज्वालामुखी का क्रेटर 300 मीटर का माना जाता है.

उद्गम

ऐसा कहा जाता है कि ये जगह ज्वालामुखी उद्गम का द्वार है. यहां कई ऐसे संकेत मिलते हैं जो इस क्षेत्र को ज्वालामुखी उद्गम का द्वार साबित करते हैं.

इशारा

दलदली का भी औसतन व्यास 300 मीटर ही है. इसके अलावा इसके आसपास की जमीन पर अलग-अलग रंग की मिट्टियों का मिलना भी इसी की तरफ इशारा करता है.

क्रेटर

दलदली से कुछ ही दूरी पर स्थित जलप्रपात में गर्म लावा बहने से बनी चट्टानें भी मिली हैं. इस तरह के संकेत ये बताते हैं कि दलदली में ज्वालामुखी का क्रेटर था.

कौतूहल

यह कौतूहल सैलानियों के मनोरंजन का बेहतर विकल्प भी है. जिस वजह से मैनपाट पर्यटन मानचित्र पर अपना स्थान मजबूत करता जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story