मध्य प्रदेश का वह किला जहां रातों रात गायब हो गई थी बारात

Abhay Pandey
Jul 06, 2024

गढ़कुंडार किला

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित गढ़कुंडार किला भारत के सबसे रहस्यमय किलों में गिना जाता है.

किले का निर्माण

इस किले का निर्माण 11वीं सदी में किया गया था. इसमें तीन मंजिल ऊपर और दो मंजिल नीचे हैं.

बारात

इस किले के आसपास के स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत समय पहले पास के गांव में एक बारात आई थी. बारात में शामिल लोग किले में घूमने निकल गए.

रहस्यमय तरीके से हुए गायब

किले में घूमते-घूमते वे तलघर में चले गए. कहा जाता है कि जिसके बाद वह अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गए.

लापता लोगों की संख्या

बता दें कि लापता लोगों की संख्या 50-60 थी, जिनका आज तक पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद नीचे जाने वाले सभी दरवाजों को बंद कर दिया गया.

किले में छिपा खजाना

कहा जाता है कि किले में खजाना छिपा है, जिसकी तलाश में कई लोग इसी तरह लापता हो गए.

भूलभुलैया

कहा जाता है कि यह किला एक भूलभुलैया की तरह है. बिना जानकारी के कोई भी अंदर जाकर दिशा खो सकता है क्योंकि तहखाने में दिन में भी अंधेरा रहता है.

बुंदेलों का शासन

लगभग 1300 ई. में गढ़कुंडार किले पर बुंदेलों का शासन था. गढ़कुंडार की राजकुमारी केसर दे बेहद खूबसूरत थी.

मोहम्मद बिन तुगलक

मुगल बादशाह मोहम्मद बिन तुगलक गढ़कुंडार के राजा मान सिंह की बेटी की खूबसूरती का कायल था. उसने उसका हाथ मांगा, लेकिन राजा ने इनकार कर दिया.

आग में कूदकर की आत्महत्या

इस पर तुगलक ने गढ़कुंडार पर आक्रमण कर दिया. सेना को हारता देख केसर दे ने अपनी इज्जत बचाने के लिए आग में कूदकर आत्महत्या कर ली.

VIEW ALL

Read Next Story