दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओ...दिल छू लेंगी साहिर लुधियानवी की ये शायरियां

Ranjana Kahar
Jul 07, 2024

Sahir Ludhianvi Shayari

अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं, तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी.

माहौल ख़ुश-गवार नहीं

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब, अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं.

दूर रह कर

दूर रह कर न करो बात क़रीब आ जाओ , याद रह जाएगी ये रात क़रीब आ जाओ

रोना आया

कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया, बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया.

इल्ज़ाम

वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बर्बाद किया है, इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा.

ज़माने ने

ये किस मक़ाम पे पहुँचा दिया ज़माने ने, कि अब हयात पे तेरा भी इख़्तियार नहीं.

आसमां वाले

अरे ओ आसमां वाले बता इस में बुरा क्या है, ख़ुशी के चार झोंके गर इधर से भी गुज़र जाएं

गुलज़ार

माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके, कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम.

VIEW ALL

Read Next Story