दिवाली पर भगवान कुबेर को चढ़ाएं ये चीजें, होंगे प्रसन्न

Harsh Katare
Oct 22, 2024

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी के साथ भगवान कुबेर की भी पूजा की जाती है.

भगवान कुबेर को धन और संपत्ति का देवता माना जाता है, दिवाली पर उनकी पूजा धन प्राप्ति के लिए की जाती है.

ऐसा माना जाता है कि कुबेर जी की दृष्टि जिस पर पड़ती है उसे जीवन में आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता.

घी

घी को धन का प्रतीक माना जाता है, घी के दीपक से कुबेर जी की आरती करने से धन की वर्षा होती है.

चंदन

दिवाली के दिन भगवान कुबेर के चंदन अर्पित करनी चाहिए इससे वह प्रसन्न होते हैं.

सिक्के

दिवाली के दिन भगवान कुबेर के सोने-चांदी के सिक्के अर्पित करने चाहिए इससे धन और संपत्ति की वृद्धि होती है.

लड्डू

भगवान कुबेर को भोग में पीले रंग का लड्डू, पीले रंग की मिठाई अर्पित करनी चाहिए.

कमलगट्टा

दिवाली के दिन भगवान कुबेर को कमलगट्टा अर्पित करने से धन प्राप्ति होती है.

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story