इंडिया में लॉन्च हो गई एक बार में 579 किमी तक चलने वाली जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक

Mahendra Bhargava
Aug 15, 2024

ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को एक नहीं तीन-तीन नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी हैं.

ओला इलेक्ट्रिक की तीनों मोटरसाइकिल रोडस्टर X, रोडस्टर और रोडस्टर प्रो नाम दिया गया है.

इन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की कीमत ₹74,999, ₹1,04,999 और ₹1,99,999 एक्स शोरूम है.

नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की बुकिंग शुरू हो गई है और डिलीवरी जनवरी 2025 में शुरू होगी.

ओला रोडस्टर X तीन बैटरी ऑप्शन के साथ आती है, जिसकी रेंज 200 km तक जाती है.

ओला रोडस्टर बड़ी बैटरियों के ऑप्शन के साथ आती है, जिसकी रेंज 248 km तक जा सकती है.

ओला रोडस्टर प्रो सबसे बड़ी 16 kWh बैटरी के साथ आएगी, जिसकी 579 km रेंज का दावा किया गया है.

ओला इलेक्ट्रिक बाइक कई बेहतरीन फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ उतारे गए हैं.

ओला की इलेक्ट्रिक बाइक में LCD और LED जैसे डिस्प्ले के कई बेहतरीन फीचर्स बन रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story