मुंगलों का शाही शिकारगाह हुआ करता था MP का शहर, उससे ही मिला नाम

Mahendra Bhargava
Nov 10, 2024

हरे भरे जंगलों के बीच बसा शिवपुरी शहर मध्य प्रदेश के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है.

शिवपुरी शहर स्वतंत्रता या उससे पहले समय के लिए एक ऐतिहासिक महत्व रखता है.

शिवपुरी बेहद प्राचीन शहर है. यहां का इतिहास मुंगल शासनकाले से भी जुड़ा हुआ है.

शिवपुरी के घने जंगल मुगल काल कभी शाही शिकारगाह हुआ करते थे.

यही वजह है कि शिवपुरी को पहले इतिहास में सिपरी के नाम से जाना जाता था.

भगवान शिव के नाम पर बसा यह शहर 1804 तक कछवाहा राजपूत राजवंशन के लिए स्वर्ग के समान था.

जंगल से घिरा हुआ शिवपुरी आगे चलकर पर सिंधियाओं का शासन भी रहा.

शिवपुरी के जंगल से होकर यात्रा करना बहुत ही साहसिक और रोमांचकारी माना जाता था.

स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे को यहीं मृत्यु तक फांसी दी गई थी.

VIEW ALL

Read Next Story