इस चोटी को कहते हैं MP का 'माउंट एवरेस्ट'

Mahendra Bhargava
Jan 01, 2025

मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ है.

यह होशंगाबाद ज़िले के पंचमढ़ी में है.

धूपगढ़ चोटी ऊंचाई 1,350 मीटर है.

धूपगढ़ को सनसेट पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है.

यह सतपुड़ा श्रेणी की महादेव पहाड़ियों में स्थित है.

धूपगढ़, सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊंची चोटी है.

धूपगढ़ पहुंचने के लिए पचमढ़ी के घने जंगलों और घुमावदार सड़कों से होकर गुजरना होता है.

सुबह-शाम के समय यहां के नजारों को देखने के लिए हर मौसम में सैलानियों की भीड़ रहती है.

धूपगढ़ एक लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थल भी है.

VIEW ALL

Read Next Story