गर्मी से राहत

पचमढ़ी का मौसम मध्य प्रदेश में सबसे अच्छा रहता है, गर्मी में भी यहां का तापमान सामान्य रहता है.

Arpit Pandey
May 31, 2024

पचमढ़ी का तापमान

भीषण गर्मी में भी पचमढ़ी का तापमान 35 डिग्री के बीच में बना हुआ है, जो एमपी में सबसे कम है.

36 है तापमान

भीषण गर्मी के इस दौर में भी पचमढ़ी का तापमान पूरे सीजन में 36 से ऊपर नहीं गया है.

जंगल

पचमढ़ी चारों तरफ घने जंगल से घिरा हुआ है, जिसके चलते यहां का तापमान सामान्य ही रहता है.

हिल स्टेशन की उंचाई

एमपी का पचमढ़ी हिल स्टेशन लगभग 1100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

मनोरंजक जगह

गर्मियों के मौसम में पचमढ़ी एक मनोरंजक जगह हो सकती है.

पहुंचते हैं पर्यटक

गर्मियों के मौसम में भी पर्यटक जमकर पचमढ़ी की सैर करते हैं.

झरनें

पचमढ़ी में खूब झरने भी हैं, ऐसे में गर्मी के मौसम में यहां झरनों का लुफ्त उठा सकते हैं.

टेंट

पचमढ़ी में आप टेंट का भी मजा उठा सकते हैं, जो प्रकृति के बीच बनाए गए हैं.

जंगल सफारी

पचमढ़ी में पर्यटकों को जंगल सफारी का भी आनंद मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story