आज से लग गया पंचक, भूल से भी न करें ये काम

Abhinaw Tripathi
Mar 29, 2024

Panchak 2024 April

हिंदू धर्म में पूजा- पाठ का बहुत महत्व होता है. लोग दिन के हिसाब से भी पूजा करते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं कि अप्रैल महीने में कब पंचक पड़ेगा और इसमें किन चीजों की मनाही रहेगी.

Panchak 2024 April

हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल महीने में पंचक 5 अप्रैल, यानि की आज सुबह 7 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो गया है.

Panchak 2024 April

पंचक पांच दिनों के लिए होता है, ऐसे में यह 9 अप्रैल को 7 बजकर 32 मिनट पर समाप्त होगा. पंचक के दौरान कई चीजों करने की मनाही रहती है.

पंचक क्या है

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा गयया है कि 27 नक्षत्रों में से 5 नक्षत्र ऐसे हैं, जिन्हें दूषित माना जाता है, इन्हें ही पंचक कहा जाता है.

ये हैं नक्षत्र

ये धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, शतभिषा और रेवती नक्षत्र हैं. जिन्हें दूषित माना जाता है.

लकड़ी खरीदना

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि पंचक में लकड़ी नहीं खरीदना चाहिए. ऐसा करना अशुभ हो सकता है, इससे परिवार की बरकत रुक सकती है.

विवाह

पंचक के समय भूल से भी विवाह नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

गृह प्रवेश

अगर आप घर का निर्माण करवा रहे हैं तो ऐसा न करें, साथ ही साथ गृह प्रवेश पंचक के समय नहीं करना चाहिए. ऐसा करने वालों से माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं.

(यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें)

VIEW ALL

Read Next Story