डायबिटीज को छूमंतर कर देता है ये हरा पत्ता, इस रोग में भी है सहायक
Abhinaw Tripathi
Sep 20, 2023
Papaya Leaf Benefits
डायबिटीज के रोगियों को देखा जाता है कि कई तरह के उपचार करते हैं. इन लोगों के लिए पतीता का पत्ता काफी ज्यादा कारगर होता है. पतीता का पत्ता डायबिटीज के अलावा भी कई बीमारियों में शरीर को राहत पहुंचाता है.
फायदे 1
पपीता का पत्ता डायबिटीज, त्वचा, कैंसर जैसी बीमारियों में असरदार साबित होता है.
फायदे 2
पपीते के पत्ते के सेवन से गठिया और जोड़ों का दर्द कम होता है.
फायदे 3
पपीते के पत्ते का जूस पाचन क्रिया को दुरूस्त करता है. इसमें कारपैन के केमिकल कंपाउंड होते हैं, जो पाचन क्रिया में सहायक होते हैं.
फायदे 4
डेंगू बुखार में पपीते का पत्ता काफी ज्यादा सहायक होता है. इसके जूस के प्रयोग से संक्रमण की क्षमता कम होती है.
फायदे 5
पपीते के पत्ते के सेवन से कोलेस्ट्रॅाल का स्तर कम होता है. साथ ही साथ ये लीवर सोरायसिस से बचाए रखने में मदद कर सकता है.
फायदे 6
पपीते के पत्ते के सेवन से त्वचा में भी चमक आ जाती है. इसमें विटामिन सी और ई पाया जाता है. जो चेहरे की झुर्रियों को दूर करता है.
फायदे 7
डायबिटीज के रोगियों के लिए पपीते का पत्ता काफी अच्छा माना जाता है. पपीते के पत्ते में फ्लेवोनॉयड होते हैं जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करते हैं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.