पाप से बचें! सर्वपित्र अमावस्या में न करें 5 गलतियां

Shyamdatt Chaturvedi
Oct 08, 2023

सर्वपितृ अमावस्या

15 दिन के पितृपक्ष 14 अक्टूबर को सर्वपितृ अमावस्या है. इस दिन पितरों का विसर्जन किया जाएगा.

जानकारी का अभाव

सर्वपितृ अमावस्या में कई लोग जानकारी के अभाव में कुछ गलतियां कर जाते हैं जो उन्हें नहीं करना चाहिए.

पितर विसर्जन

पितर विसर्जन में मुख्य रूप से 5 गलतियां नहीं करनी चाहिए. इससे आप पाप के भागी बन जाते हैं.

मात्र उन्ही पितरों का श्राद्ध करें जिनकी तिथी मालूम न हो

सर्वपितृ अमावस्या पर बाल-नाखून कटवाने से बचना चाहिए

पितर विसर्जन के रोज घर के द्वार से किसी को खाली हाथ न भेजें

पितृपक्ष में किसी भी कमजोर का अपमान न करें. ऐसे में पाप लगता है

तामसी भोजन, मांस, मदिरा के सेवन से बचना चाहिए. इससे पितर नाराज हो जाते हैं

ध्यान दें..!

यहां दी गई जानकारी सामान्य धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Zee MPCG इसे लेकर कोई दावा नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story