PM मोदी से मिलने वाली गेमर पायल धारे MP के इस जिले से आती हैं

Abhinaw Tripathi
Apr 12, 2024

खुश है पायल

पीएम नरेंद्र मोदी ने डिजिटल युग को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, हाल में ही उन्होंने देश के 7 गेमर से मुलाकात की थी. इसमें एकमात्र महिला गेमर पायल धारे भी थीं. पायल धारे मूल रूप से एमपी के इस जिले से ताल्लकु रखती हैं.

पीएम से हुई थी मुलाकात

पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते दिन गेमर पायल धारे, नमन माथुर,अनिमेश अग्रवाल,मिथिलेश पाटणकर,अंशु बिष्ट,तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर से मुलाकात की थी.

इस चीज में पॅापुलर

ये लोग ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी ज्यादा पॅापुलर हैं, इनके अच्छे खासे फॅालोअर और सब्सक्राइबर हैं.

पीएम मोदी से मुलाकात

इनसे मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री में आने वाली चुनौतियों, गेमिंग-गैंबलिंग के विषय में चर्चा की है.

छिंदवाड़ा की है पायल

इसमें एक मात्र महिला गेमर पायल धारे थी, पायल मूल रूप से मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के छोटे से गांव उमरानाला की रहने वाली हैं, फिलहाल वो इस समय मुंबई में रहती हैं.

इंस्टाग्राम पर एक्टिव

इंस्टाग्राम पर पायल धारे के 31 लाख फॅालोअर्स हैं जबकि ट्विटर पर इनके फॅालोअर्स की संख्या 33 हजार के पार है.

भिलाई से की है पढ़ाई

पायल ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से पढ़ाई की है. इस दौरान ही उन्होंने गेमिंग का सफर शुरू किया था.

पायल ने की है इंजीनियरिंग

पायल कहती हैं कि इंजीनियरिंग के पहले साल किसी ने उन्हें पब्जी खेल से परिचित कराया इसके बाद उनकी मुलाकात कुछ मशहूर गेमर्स और यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स से हुई.

2019 से रुझान

साल 2019 में पायल से यूट्यूब चैनल बनाया और गेमिंग के प्रति अपना रूझान किया, जिसका नतीजा आज सबके सामने है.

36 लाख से ज्यादा फॅालोअर्स

साल 2019 में शून्य सब्सक्राइबर से सफर शुरू करने वाली पायल धारे के इस समय यूट्यूब पर 36 लाख से ज्यादा फॅालोअर्स हैं.

VIEW ALL

Read Next Story