राजनादगांव पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा जहरीला नाग! ऐसे हुआ पीठ की चोट का उपचार
Aug 09, 2023
अनोखे मरीज का इलाज
युवक के हांथ में था पीठ में चोट लगने के कारण घायल नाग, अनोखे मरीज को देख घबराए डॉक्टर, युवक के सहयोग के किया इलाज
टीम ने किया इलाज
डॉ फंडियाल और उनकी टीम ने नाग का इलाज किया. उसकी पीठ पर चोट की वजह से खून इस रहा था सावधानी पूर्वक उसक दवा लगाकर पट्टी बांधी गई.
रेस्क्यू के दौरान लगी चोट
एक घर में टाइल्स के पीछे छिपे नाग को निकालते समय उसकी पीठ पर टाइल्स की वजह से चोट लग गई थी जिससे इसके पीठ से खून बहने लगा था.
सांपो का रेस्क्यू करता है युवक
संजीव फ्रांसिस सांपो का रेस्क्यू करते है. घरों और अन्य कही सांप निकलने की सूचना पर संजीव वहां पहुंच कर सांपो को सुरक्षित निकालकर उसे जंगलों में छोड़ आते है.
यू ट्यूब से सीखा सेवा का हुनर
संजीव ने अपने पिता और यू ट्यूब के माध्यम से सांप पकड़ने की हुनर सीखा. उसने बताया कि उसके पास हर रोज सांप पकड़ने के लिए फोन आते हैं.
ठीक होने के बाद जंगल में छोड़ेंगे
सांपो का रेस्क्यू करने वाले संजीव फ्रांसिस का कहना है कि सांप को ठीक होने के बाद उसे वह जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे.
कब तक होगा ठीक
इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि सांप का इलाज कर दिया गया है. वो करीब तीन दिनों में घाव ठीक हो जाएगा.