इस दिशा में लगा लें अपराजिता का पौधा, बस 2 दिन में बरसने लगेगा पैसा

Aparajita Plant

घर पर लोग कई तरह के पौधे लगाते हैं. इसमें अपराजिता का पौधा लगाना काफी अच्छा माना जाता है. इसे लगाने के बाद मां लक्ष्मी काफी प्रसन्न होती है.

फायदे 1

अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या फिर आपके घर पर लक्ष्मी नहीं रूकती है तो अपराजिता का पौधा लगाएं.

फायदे 2

अपराजिता का पौधा लगाने के बाद घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.

फायदे 3

अगर आपके जीवन में करियर से जुड़ी दिक्कतें आ रही है तो अपराजिता का पौधा लगाएं.

फायदे 4

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि अपराजिता की बेल जैसे बढ़ती है वैसे बढ़ती है घर में आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.

फायदे 5

अपराजिता पौधे का फूल भगवान शनि को चढ़ाने से शनि से जुड़ी समस्या खत्म होती है.

यहां लगाएं

अपराजिता का पौधा घर के कोने या फिर गार्डन में लगाएं.

यहां लगाएं

इसके अलावा इसे आप घर के मेन गेट के दाहिनी तरफ भी लगा सकते हैं.

यहां भी लगा सकते हैं

अपराजिता का पौधा लगाते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. इसे उत्तर पूर्व की दिशा में लगाएं.

VIEW ALL

Read Next Story