महाकाल पर चढ़ने वाले इस आम की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान!

May 08, 2024

उज्जैन स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर दुनियाभर में प्रसिद्ध है.

यहां दर्शन करने के लिए हर रोज देश-विदेश से हजारों श्रद्दालू आते हैं.

इन दिनों बाबा महाकाल पर भोग में चढ़ने वाला एक आम काफी चर्चा हैं.

इस आम को दुनिया का सबसे महंगा और कीमती आम बताया जा रहा है.

हैरान करने वाली बात यह है कि इस आम की कीमत भारत में 50 हजार रुपये किलो है.

अंतराष्ट्रीय बाजार में तो इस आम की कीमत ढाई लाख रुपये से भी ज्यादा है.

दुनिया का यह सबसे महंगा आम सबसे पहला जापान में उगाया गया था.

जापान के एक शहर मियाजाकी के नाम पर इस आम को मियाजाकी आम कहते हैं.

जबलपुर के एक किसान ने अपने बगीचे में इस आम की पैदावार कर रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story