मध्य प्रदेश इस जिले से ताल्लुक रखते हैं 'पंचायत' वेब सीरीज के प्रधान जी

Abhay Pandey
May 07, 2024

रघुबीर यादव

मशहूर हिंदी बॉलीवुड एक्टर रघुबीर यादव एक बार फिर 'पंचायत ' को लेकर चर्चा में हैं.

जन्म और शिक्षा

बता दें कि रघुबीर यादव का जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था.

अभिनय करियर

उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय का कोर्स किया है.

1985 में सिनेमा की दुनिया में कदम रखा

रघुबीर यादव ने 1985 में फिल्म 'मैसी साहब' से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा.

इन फिल्मों में किया काम

रघुबीर यादव ने 'सलाम बॉम्बे', 'लगान', 'दिल से', 'अशोका', 'पीपली लाइव' जैसी फिल्मों में काम किया.

कई सीरियल्स में नजर आईं

साथ ही वो 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने', 'मुल्ला नसीरुद्दीन' जैसे टीवी सीरियल में भी नजर आए.

'प्रधानजी'

'पंचायत' वेब सीरीज में 'प्रधानजी' की भूमिका से खूब लोकप्रिय हुए.

VIEW ALL

Read Next Story