छात्रों को मिली बड़ी सौगात; कोटा-ग्वालियर के बीच दौड़ेगी 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Abhinaw Tripathi
Nov 24, 2024

Railway News

मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि छात्रों की समस्याओं को देखते हुए कोटा-ग्वालियर के परीक्षा स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय रेलवे ने लिया है, जानिए कहां- कहां से गुजरेगी ये ट्रेनें.

संचालन

रेल प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09801/09802 और 09803/09804 कोटा-ग्वालियर-कोटा परीक्षा विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है.

रूट

ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के ग्वालियर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर और बीना जिलों से होकर गुजरेंगी.

बीना

यह ट्रेन 25 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 9:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन: रात 12:05 बजे रुठियाई, रात 12:30 बजे गुना, रात 1:30 बजे अशोकनगर, सुबह 3:40 बजे बीना पहुंचेगी.

ग्वालियर

वहीं ये ट्रेन मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

रुठियाई

यह ट्रेन 26 नवंबर को ग्वालियर स्टेशन से सुबह 10:25 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन: शाम 6:00 बजे बीना, शाम 7:45 बजे अशोकनगर, रात 9:05 बजे गुना, रात 9:50 बजे रुठियाई पहुंचेगी.

कोटा

वहीं मार्ग के अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए यह ट्रेन अगले दिन रात 2:00 बजे कोटा पहुंचेगी.

कोटा स्टेशन

यह ट्रेन 27 नवंबर को कोटा स्टेशन से रात्रि 9:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन: रात 12:05 बजे रुठियाई, रात 12:30 बजे गुना,रात 1:30 बजे अशोकनगर, सुबह 3:40 बजे बीना पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 9:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी.

दिशाओं में

यह ट्रेनें बारां, छबड़ा गूगोर, रुठियाई, गुना, अशोकनगर, बीना, और वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेंगी.

सुगम

ये परीक्षा विशेष ट्रेनें छात्रों और अभिभावकों की सुविधा के लिए चलाई जा रही हैं, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके.

VIEW ALL

Read Next Story