भाई को राखी बांधते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां

Ruchi Tiwari
Aug 30, 2023

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जता है.

अशुभ फल

भाई-बहन के खास पर्व 'रक्षाबंधन' पर अगर कुछ गलतियां हो जाएं तो उनका अशुभ फल मिल सकता है.

राखी

रक्षाबंधन पर राहु और भद्रा काल में राखी नहीं बांधना चाहिए.

ऐसी राखी न बांधे

इस दिन प्लास्टिक या अशुभ चित्रों वाली राखी न बांधे.

काले कपड़े

पूजा करते समय काले कपड़े न पहनें.

अनादर न करें

राखी के दिन किसी भी गरीब का अपमान न करें.

तामसिक भोजन न करें

इस दिन मांस-मदिरा, लहसुन-प्याज और तामसिक भोजन का सेवन न करें.

अपमान न करें

इस दिन किसी भी व्यक्ति को अपशब्द न कहें. किसी का भी अनादर न करें.

VIEW ALL

Read Next Story