इतना बड़ा था रावण का खानदान, जानिए कितने थे दशानन के पुत्र

लंकापति रावण के बारे में जानने का शौक हम सभी को रहता है.

रावण से जुड़ी कई ऐसा कहानियां है जो आपने सुनी होगी.

रावण से जुड़े जितनी भी कहानियां सुने हम वह कम ही होता है.

क्या आप जानते हैं रावण के कितने पुत्र थे.

ऐसा माना जाता है कि रावण की तीन पत्नियां थी.

मान्यता के अनुसार रावण के 7 पुत्र थे.

रावण की पहली पत्नी मंदोदरी से रावण के 2 पुत्र मेघनाद और अक्षय कुमार थे.

रावण की दूसरी पत्नी दम्यमालिनी से उसके अतिकाय और त्रिशरा थे

तीसरी पत्नी से रावण के तीन पुत्र थे जिनका नाम प्रहस्था, नरांतका और देवताका था.

डिस्क्लेमर: ये जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.  

VIEW ALL

Read Next Story