ISPL में श्रीनगर से रीवा के नवनीत सिंह दिखाएंगे दम

Shyamdatt Chaturvedi
Mar 05, 2024

टेनिस बॉल लीग

देश में पहली बार इस स्तर पर आयोजित हो रही है टेनिस बॉल की इस तरह की लीग

IPL जैसा

आईपीएल की ही तरह आईएसपीएल भारत की बड़ी क्रिकेट लीग है में से एक है.

नवनीत को मौका

रीवा के ठाकुर नवनीत सिंह परिहार इस लीग में श्रीनगर टीम का हिस्सा होंगे.

अक्षय कुमार की टीम

श्रीनगर टीम के मालिक बॉलीवुड के सुपर स्टार अक्षय कुमार है.

मोटी रकम

नवनीत को इस टीम के लिए 5 लाख रुपए की मोटी रकम में खरीदा गया है.

आयोजक सचिन तेंदुलकर

लीग क्रिकेट का भगवान कहे जानें वाले सचिन तेंदुलकर द्वारा कराई जा रही है.

6 मार्च से मैच

इस लीक के मैचों का आयोजन 6 मार्च से हो रहा है और इसमें कुल 6 टीमें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story