'किलों का शहर' ग्वालियर में कितनी नदियां बहती है?

Zee News Desk
May 28, 2024

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

किलो का शहर ग्वालियर में कई नदियां बहती है.

सिंध ग्वालियर जिले की मुख्य नदी है.

सिंध विदिशा से शुरू होती है और उत्तर में ग्वालियर के दक्षिणी मैदान में प्रवेश करती है.

ग्वालियर जिले का अधिकांश दक्षिण-पूर्वी भाग सिंध और उसकी सहायक नदियों के आसपास है.

ग्वालियर से गुजरने वाली अन्य नदियों में सांक, सोनरेखा, मुरार, वैशाली, नून, चाचोंड और आसन शामिल हैं.

ग्वालियर के उत्तर में अन्य नदियों में सांक, सोनरेखा और मारन नदियां शामिल हैं.

ग्वालियर में पार्वती नदी भी बहती है, जो शिवपुरी जिले से निकलती है.

VIEW ALL

Read Next Story