'हीरो का शहर' पन्ना में कितनी नदियां है?

Zee News Desk
May 29, 2024

एमपी के पन्ना जिले को अपने हीरो के खान के लिए जाना जाता है.

पन्ना को हीरों का शहर भी कहता है.

पन्ना की नदियों से ही हीरो को निकाला जाता है.

पन्ना में मुख्य तौर से केन नदी बहती है.

केन यमुना नदी की उपनदी है जो एमपी के कटनी में केन यमुना नदी की उपनदी है.

केन नदी की सहायक नदियां भी पन्ना में बहती है.

केन नदियां जैसे की बर्मा, सुनार, पटने, बाघिन , मिरहसन, सिमरधा और रंज नदी हैं.

पन्ना में बाघिन नदी के किनारे भी हीरे मिल सकते हैं.

पन्ना में भारत का फेमस टाइगर रिजर्व पन्ना टाइगर रिजर्व भी है.

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story