आपका भी रूम हीटर फेंक रहा है धुआं तो इस तरह से कर सकते हैं सफाई

Jan 26, 2024

Room Heater Cleaning Tips

देश भर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव या फिर रूम हीटर का प्रयोग कर रहे हैं. अगर आप भी रूम हीटर का प्रयोग करते हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी साबित हो सकती है.

Room Heater clean Tips

सबसे पहले आप रूम हीटर को बिजली से डिस्कनेक्ट कर दें. इसके बाद हीटर के बाहरी हिस्से को एक मुलायम कपड़े से साफ करें.

Room Heater clean Tips

अगर रूम हीटर में एयर फिल्टर है तो उसे हटाकर साफ करें. इसके अलावा रूम हीटर के अंदर के हिस्सों को साफ करने के लिए एक वैक्यूम क्लीनर या एयर ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Room Heater clean Tips

अब रूम हीटर में किसी तरह की जंग या खरोंच है तो उसे हटाने के लिए एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा ऑयल लगाकर रगड़ सकते हैं.

Room Heater clean Tips

ध्यान रखें की हीटर को साफ करने के लिए किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल न करें. इससे हीटर को नुकसान हो सकता है.

Room Heater clean Tips

रूम हीटर के अंदर के हिस्सों को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा डिशवॉशर लिक्विड या बेकिंग सोडा लगाकर रगड़ सकते हैं.

Room Heater clean Tips

अब रूम हीटर को साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह सुखने के लिए रख सकते हैं. इसके बाद जब पूरी तरह से हीटर सुख जाए तो उसके बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले जानकारों की सलाह जरूर लें

VIEW ALL

Read Next Story