रॉयल एन्फील्ड ने 1.75 लाख में उतार दिया बुलेट का नया मॉडल

Sep 23, 2024

रॉयल एनफील्ड ने बुलेट 350 को एक बिल्कुल नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है, जो बुलेट के रेट्रो लुक को काफी जबरदस्त बनाता है.

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अब बटालियन ब्लैक पेंट स्कीम में पेश की गई है और इसकी कीमत 1.75 लाख रुपये से शुरू है.

नई पेंट स्कीम मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर से ऊपर है और लगभग ₹1,300 अधिक महंगी है.

बटालियन ब्लैक बुलेट सिंगल-चैनल एबीएस वेरिएंट पर फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक सेटअप के साथ पेश की गई है.

नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनी है, जिस पर क्लासिक 350, हंटर 350 और मेटेयोर 350 बनी हैं.

नई बुलेट में 349 सीसी का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 20 bhp की पावर जनरेट करता है.

बाइक में 19 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर व्हील मिल जाते हैं, अब बटालियन ब्कैक को मिलाकर कुल 6 ब्लैक कर हो गए हैं.

ज़्यादा महंगे डुअल-चैनल ABS वर्शन सिर्फ स्टैंडर्ड ब्लैक और टॉप-स्पेक ब्लैक गोल्ड में उपलब्ध हैं, कीमत 2.16 लाख से शुरू है.

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 सेंगमेंट सेगमेंट में जावा 350, बेनेली इम्पीरियल 400 और होंडा CB350 को टक्क देती है.

VIEW ALL

Read Next Story