आज सचिन का 50वां जन्मदिन (Sachin Birthday)

क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर ने आज 50वां जन्मदिन हैं.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक (Most centuries in international cricket)

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट मैच और वनडे मैचों को मिलाकर कुल 663 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे मैचों में 49 शतक बनाए हैं.

सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी (Most Half Centuries)

सचिन के नाम 782 पारियों में कुल 164 (वनडे-टेस्ट-टी-20) अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच (Most Test Cricket Matches)

सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 200 टेस्ट मैच खेले हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं.

सबसे ज्यादा चौके (sachin most fours)

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 4076 चौके जड़े हैं. उनके नाम टेस्ट में 2058, वनडे में 2016 और टी-20 में 2 चौके हैं.

सबसे लंबा वन-डे करियर (Longest one day career)

सचिन तेंदुलकर ने 22 साल और 91 दिनों तक वनडे क्रिकेट खेला. यह भी एक रिकॉर्ड है. जिसका रिकॉर्ड तोड़ना आसान बात नहीं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most runs in international cricket)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34357 रन सचिन तेंदुलकर ने ही बनाए हैं. जो अब तक रिकॉर्ड है.

VIEW ALL

Read Next Story