भगवान श्रीकृष्ण ने MP में इस जगह सीखी थीं 64 कलाएं, दूर-दूर से देखने आते हैं लोग

Ranjana Kahar
May 29, 2024

सांदीपनि आश्रम उज्जैन में स्थित है. कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहीं शिक्षा प्राप्त की थी.

भगवान श्री कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने यहां 64 कलाएं सीखी थीं. आज हम आपको इसी आश्रम के बारे में बताने जा रहे हैं.

शिक्षा प्राप्त करने

भगवान श्री कृष्ण, बलराम और सुदामा बचपन में शिक्षा प्राप्त करने के लिए गुरु सांदीपनि के आश्रम में आए थे. तीनों ने यहीं से अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुरू की थी.

अंकपात

महर्षि सांदीपनि का आश्रम मंगलनाथ रोड पर स्थित है. आश्रम के पास के क्षेत्र को अंकपात के नाम से भी जाना जाता है.

कंक्रीट का निर्माण

कहा जाता है कि पहले यह आश्रम घास-फूस से बना था. लेकिन बाद में इसे बचाने के लिए कंक्रीट का बना दिया गया.

5266 साल पुराना

महर्षि सांदीपनि आश्रम के एक पुजारी ने बताया कि यह आश्रम 5266 साल पुराना है.

बाल रूप में बैठी हुई मूर्तियाँ

आश्रम में भगवान कृष्ण, बलराम और सुदामा की बाल रूप में बैठी हुई कई मूर्तियां देखी जा सकती हैं.

64 विद्याओं और 16 कलाओं

कहा जाता है कि भगवान कृष्ण ने यहीं से 64 विद्याओं और 16 कलाओं का ज्ञान प्राप्त किया था. अपने मामा कंस का वध करने के बाद वे उज्जैन आए और 64 दिनों तक यहीं रहकर शिक्षा प्राप्त की थी.

VIEW ALL

Read Next Story