जया किशोरी को टक्कर देती हैं पलक किशोरी, देखें तस्वीरें
Palak Kishori Biography
Abhay Pandey
Apr 11, 2024
सतना की कथावाचक पलक किशोरी अपनी मधुर आवाज और प्रेरक प्रस्तुतियों के लिए जानी जाती हैं.
जया किशोरी से प्रेरित होकर, उन्होंने लॉकडाउन में रामायण और महाभारत का अध्ययन किया.
खास बात ये है कि पलक किशोरी का लुक जया किशोरी जैसा ही है.
आपको बता दें कि पलक किशोरी लुक और कथाओं में जया किशोरी को टक्कर देती हैं.
पलक किशोरी 12वीं कक्षा में भागवत कथा सुनाना शुरू किया.
बता दें कि पलक किशोरी ने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के अपनी कथाओं में भगवान श्री कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं को सरल और आकर्षक तरीके से प्रस्तुत करती हैं.
पलक किशोरी ने सतना और उसके बाहर कई मंदिरों और सभाओं में आयोजित उनकी कथाओं में सभी आयु वर्ग के लोग भाग लेते हैं.
पलक किशोरी का मिशन भगवान श्री कृष्ण के विचारों को फैलाना है.