सावन में कर रहे हैं महाकाल के दर्शन तो ध्यान दें ये बातें!
Abhinaw Tripathi
Aug 10, 2024
Mahakal Ujjain
सावन का महीना चल रहा है, इस महीने में महादेव के दरबार में भक्तो का तांता लग रहा है अगर आप भी महाकाल के दरबार में मत्था टेकने जा रहे हैं तो आप पं. सच्चिदानंद त्रिपाठी के अनुसार इन बातों का जरूर ध्यान दें.
जलधारा
भगवान शिव को जल चढ़ाते समय ये ध्यान रखें कि शिवलिंग की जलधारा हमेशा उत्तर की तरफ होनी चाहिए.
दो दीपक
पूजा करते समय आपको एक नहीं बल्कि दो दीपक जलाने चाहिए.
कुमकुम
भगवान शिव शंकर को कुमकुम और रोली नहीं लगाना चाहिए. ये महादेव की पूजा में वर्जित माना जाता है.
टूटा चावल
पूजा में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि टूटे हुए चावल, सिंदूर, हल्दी, तुलसी न चढ़ाएं.
शंख का जल
शंख का जल, केतकी, चंपा, केवड़ा के फूल शिवलिंग और भोलेनाथ पर नहीं चढ़ाने चाहिए. ऐसा करने से महादेव नाराज हो सकते हैं.
कनेर कमल
भगवान भोलेनाथ को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए.
दीपक
आप एक दीपक घी का और दूसरा दीपक तेल का जला सकते हैं, ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है.
यहां जानकारियां पं. सच्चिदानंद के मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले पंडित जी की सलाह जरूर लें.