Bel Patra ke Totke

हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय आषाढ़ का महीना चल रहा है. इसके बाद सावन का महीना आएगा. यह महीना भगवान शिव के लिए काफी खास होता है. इस महीने में आप अगर बेल पत्र के ये उपाय कर लेंगे तो आपका बिगड़ा काम बन जाएगा.साथ ही साथ घर की आर्थिक स्थिति ठीक हो जाएगी.

Zee News Desk
Jun 21, 2023

बेलपत्र

बेल पत्र भगवान शिव को काफी प्रिय होता है. शिवभक्त बाबा की पूजा करते समय बेल पत्र का प्रयोग करते हैं. इससे महादेव काफी ज्यादा प्रसन्न होते हैं.

बेल पत्र में दाग न हो

जब भी आप भगवान शिव की पूजा करने जाएं तो बेल पत्र जरूर ले कर जाएं. ध्यान रखें की इस बेल पत्र में किसी तरह का कोई निशान न हो.

संतान के लिए

अगर आप को संतान नहीं हो रही है तो आप सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा करने जाते समय आप एक बेल पत्र को एक कटोरी दूध में डूबोएं. इसके बाद भगवान शिव को चढ़ा दें. ऐसा करने से शिव की कृपा आप पर हो जाएगी.

बीमारी होने पर

अगर आप किसी बीमारी की चपेट में हैं तो सावन महीने में चंदन घिस कर इत्र मिला लें. इसके बाद इत्र में बेल पत्र डुबोकर भगवान शिव को चढ़ाएं. ऐसा करने से बीमारी दूर हो जाएगी.

विवाह के लिए

अगर आपके विवाह में देरी हो रही है तो आप 108 बेल पत्र लें. इसके बाद इसमें चंदन से ऊं नम: शिवाय का जाप करें. ऐसा करने से आपकी बाधाएं दूर हो जाएंगी.

अर्पित करने की दिशा

जब भी आप भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ाने लगें तो ध्यान रखें की पत्र में जिस तरफ चिकना रहे उसी तरफ रख कर चढ़ाएं.

बेलपत्र का पौधा

सावन के महीने में आप जब भी बेल पत्र के पौधों के नीचे जाएं तो वहां पर ओम नम: शिवाय लिखें, ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा आप पर होने लगेगी.

लगाएं पौधा

सावन महीने में ही नहीं बल्कि हर समय बेलपत्र भगवान शिव को काफी प्रिय होता है. लेकिन सावन महीने में बेल का पौधा लगाने से घर की आर्थिक स्थिति ठीक होती है.

VIEW ALL

Read Next Story