पवित्र श्रावण मास में करें 5 काम, घर से दूर होगी आर्थिक तंगी

Mahendra Bhargava
Jul 16, 2024

भगवान शिव

सावन का महीना भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे शुभ और पवित्र माना जाता है.

पूजा-पाठ

माना जाता है कि सावन में विधिवत पूजा-पाठ करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों के दुख हर लेते हैं.

श्रावण मास

आषाढ़ माह खत्म होने के बाद 22 जुलाई से हिन्दू पंचांग का पांचवां महीना सावन शुरू हो रहा है.

भाग्य

ज्योतिष पं. सच्चिदानन्द त्रिपाठी के मुताबिक, सावन के महीने में घर में कुछ बदलाव से भाग्य बदल सकता है.

साफ-सफाई

सावन आने से पहले घर की साफ-सफाई कर सकते हैं. पूजा घर को साफ कर गंगाजल का छिड़काव करें.

खंडित मूर्ति

सावन माह में सबसे जरूरी है कि पूजा घर में किसी भी देवता की खंडित मूर्ति रखने से बचाना चाहिए. इसे अशुभ माना जाता है.

त्रिशूल

सावन का महीना शुरू होने से घर में चांदी या तांबे का त्रिशूल लगा सकते हैं. घर के हॉल में स्थापित करने से शुभ हो सकता है.

तामसिक भोजन

सावन के महीने में तामसिक पदार्थ शराब और मांसाहार के अलावा प्याज और लहसुन के सेवन से भी बचना चाहिए.

जमीन पर सोना

ज्योतिष में सावन के महीने में जमीन पर सोना बहुत शुभ बताया गया है. जमीन पर सोने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है.

VIEW ALL

Read Next Story