सोमनाथ

ये पहली ज्योतिर्लिंग है, जो गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित है.

Ruchi Tiwari
Jul 17, 2023

मल्लिकार्जुन

ये दूसरी ज्योतिर्लिंग है, जो आंध्र प्रदेश में कृष्णा नदी के किनारे स्थित श्रीशैल पर्वत पर है. यहां शिव जी देवी पार्वती के साथ ज्योति के रूप में विराजित हैं.

महाकालेश्वर

MP के उज्जैन जिले में महाकालेश्वर विराजित हैं. यह एकमात्र दक्षिणमुखी ज्योतिर्लिंग है.

ओंकारेश्वर

MP के खरगोन जिले में स्थित यह ज्योतिर्लिंग ऊं आकार में है. यहां मां नर्मदा भी हैं.

केदारनाथ

उत्तराखंड स्थित केदारनाथ धाम पांचवी ज्योतिर्लिंग है. यहां शिव जी ने पांडवों को बेल के रूप में दर्शन दिए थे.

भीमाशंकर

महाराष्ट्र के पुणे जिले स्थित भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग को मोटेश्वर महादेव के नाम से भी जाना जाता है.

काशी विश्वनाथ

उत्तर प्रदेश के बनारस जिला स्थित काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सातवीं ज्योतिर्लिंग है. यहां महादेव के साथ माता पार्वती भी विराजित हैं.

त्र्यंबकेश्वर

महाराष्ट्र के नासिक जिले में स्थित है. यहां ब्रह्मा, विष्णु और महेश की एक साथ पूजा होती है.

वैद्यनाथ

यह झारखंड के देवघर में परली ग्राम के निकट स्थापित है.

नागेश्वर

गुजरात के द्वारका स्थित इस ज्योतिर्लिंग में नागों के ईश्वर के रूप में शिव जी की पूजा की जाती है.

रामेश्वरम

तमिलनाडु के रामनाथपुरम में स्थित है. हां पर भगवान राम ने लंका पर आक्रमण करने से पहले शिव की पूजा की थी.

घृष्णेश्वर

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले पास स्थित एलोरी गुफाओं के पास घुष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग है.

VIEW ALL

Read Next Story