शनिदेव इस मंदिर में स्वयं प्रकट हुए थे, हर मनोकामना होती है पूरी

Jun 29, 2024

जूनी शनिदेव मंदिर

भगवान शनिदेव का यह प्रसिद्ध मंदिर इंदौर के जूनी क्षेत्र में स्थित हैं.

स्वयं प्रगट

मान्यता है कि जूनी स्थित इस मंदिर में भगवान शनिदेव स्वयं प्रगट हुए थे.

सपना आया था

मान्यता है कि पंडित गोपालदास जी को भगवान शनिदेव का सपना आया था.

टीले में दबी थी प्रतिमा

बताया जाता है कि यहां एक टीले के अंदर शनिदेव की प्रतिमा दबी हुई थी.

दृष्टि मिली थी

गोपालदास दृष्टिहीन थे, लेकिन शनिदेव की कृपा से उनकी दृष्टि वापस आ गई थी.

प्राचीन टीला

बताया जाता है कि जिस टीले से प्रतिमा निकली थी वह करीब 500 साल पुराना था.

मनोकामना

मान्यता है कि यहां ढैय्या और साढ़ेसाती से पीड़ित लोगों की सभी मनोकामना पूरी होती हैं.

इकलौता मंदिर

माना जाता है कि यह ऐसा एकलौता मंदिर हैं जहां भगवान शनिदेव स्वयं आए थे.

16 श्रृंगार

इंदौर के इस जूना मंदिर में शनि महाराज पूरे 16 श्रृंगार के साथ विराजमान हैं.

VIEW ALL

Read Next Story