काली सिंध नदी के तट पर स्थित इस मंदिर में पानी से जलती है ज्‍योत‍, रहस्य है अनसुलझा

Ranjana Kahar
Jun 29, 2024

एमपी में कई ऐसे मंदिर हैं जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं.

आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पानी से दीपक जलता है.

गड़ियाघाट माताजी का मंदिर

गड़ियाघाट माताजी मंदिर आज भी रहस्यों से भरा हुआ है. इस मंदिर में दीपक घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं.

आगर मालवा

गड़ियाघाट माताजी मंदिर आगर मालवा जिले में स्थित है. यह मंदिर नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गड़िया गांव में काली सिंध नदी के तट पर स्थित है.

पानी से दीपक

इस मंदिर में कई सालों से पानी से दीपक जलाए जा रहे हैं. हालांकि इस बात का कोई सबूत नहीं है.

सपने में मां काली ने दिए दर्शन

पुजारी के अनुसार एक बार मां काली ने उन्हें स्वप्न में दर्शन दिए और पानी से दीपक जलाने को कहा.तब से ही पानी से दीपक जलाने की परंपरा शुरू हो गई.

बरसात

इस मंदिर का यह दीपक केवल बरसात के मौसम में ही नहीं जलता है क्योंकि कालीसिंध में जल स्तर बढ़ने के कारण यह मंदिर पानी में डूब जाता है.

चमत्कारों को देखने

कालीसिंध नदी के तट पर स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story