शारदीय नवरात्रि का आज छठा दिन, ऐसे करें मां कात्यायनी की अराधना, होगी कृपा

Zee News Desk
Oct 20, 2023

आज मां कात्यायनी की पूजा की जाएगी.

देवी कात्यायनी की उपासना गोधूलि बेला में करें.

पूजा शुरू करने से पहले मां को स्मरण करें और हाथ में फूल लेकर संकल्प जरूर लें

पूजा के समय पीले या लाल कपड़े पहने और इनकी पूजा करें.

मां का प्रिय भोग शहद है उसे चढ़ाना शुभ होता.

कुमकुम, अक्षत, फूल आदि और सोलह श्रृंगार माता को अर्पित करें

इनकी पूजा में पीले रंग का ज्यादा प्रयोग करें.

इसके बाद मां के सामने उनके मन्त्रों का जाप करें. इनकी कृपा से ही सारे कार्य पूरे जो जाते हैं.

इनका गुण रिसर्च कार्य है. इसीलिए इस वैज्ञानिक युग में कात्यायिनी की जरूरत ज्यादा है.

VIEW ALL

Read Next Story