सूनी गोद भरने के लिए प्रसिद्ध है शिवपुरी का यह माता मंदिर

Mahendra Bhargava
Dec 14, 2024

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के नरवर नगर में लोड़ी माता का प्रसिद्ध मंदिर है.

यहां संतान की चाह रखने वाली सूनी गोद वाली महिलाएं दूर-दूर से आती हैं.

नरवर के लोड़ी माता मंदिर में सालभर भक्तों की भीड़ लगी रहती है.

कहा जाता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने पर माता सूनी गोद भरती है.

गोद भरने के बाद यहां महिलाओं को फिर से पूजा करने के लिए आना पड़ता है.

राजा नल के जमाने में लोड़ी माता नरवर की एक नटनी हुआ करती थीं.

नटनी को जादू टोना आता है, जिसके बाद उसने राजा को चुनौती थी.

नटनी राजानल की चुनौती पूरी करने वाली थी लेकिन उन्हें धोखे से मार दिया.

राजा नल ने नटनी को वरदान दिया, जिसके बाद से ही वह लोड़ी माता के रूप में पूजी जाने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story