मध्य प्रदेश की सबसे छोटी नदी कौन सी है?

Mahendra Bhargava
May 15, 2024

भारत में मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.

मध्य प्रदेश से पर्वतों से कई 12 महीनों बहने वाले नदियां निकलती हैं.

नर्मदा सबसे बड़ी नदी है, जो मध्य प्रदेश में कुल 1077 किमी तक बहती है.

सबसे छोटी नदी की बात करें तो माही नदी प्रदेश की सबसे छोटी नदी है.

माही नदी पश्चिम भारत की प्रमुख नदियों में से एक है.

माही का उद्गम धार जिले के पास मिन्डा ग्राम की विंध्याचल पर्वत श्रेणी से होता है.

यह धार, झाबुआ और रतलाम, गुजरात, राजस्थान राज्य से होती हुई अरब सागर में गिरती है.

मादी नदी की कुल लम्बाई लगभग 583 किमी है जिसमें मध्य प्रदेश में 158 किमी बहती है.

यह एक मात्र ऐसी नदी है जो कर्क रेखा को दो बार काटती है.

VIEW ALL

Read Next Story