MP के इस जिले से है जादुई आवाज़ के सरताज किशोर कुमार का ताल्लुक, जानें चुलबुली बातें
Abhinaw Tripathi
Nov 16, 2024
Singer Kishore Kumar
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले किशोर कुमार को आज भी लोग याद करते हैं. उनका जन्म एमपी के खंडवा जिले में हुआ था. उन्होंने कई सुपरहिट गानों में अपनी आवाज दी थी. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातें.
ये था असली नाम
किशोर कुमार का असली नाम 'आभास कुमार गांगुली' था.
एमपी में हुआ था जन्म
किशोर दा का जन्म 4 अगस्त 1926 को खंडवा के एक बंगाली परिवार में हुआ था.
इंदौर से की पढ़ाई
किशोर कुमार इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज में पढ़ा करते थे, पर सिंगर बनने के लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.
इतने गाने गाए थे
उन्होंने सभी भाषाओं को मिला कर लगभग 1500 गाने गाए थे.
राज़ की बात
आपको बता दें कि किशोर दा ने कभी संगीत की शिक्षा नहीं ली थी. वे आवाज़ों को नकल करके अभ्यास करते थे.
शादी
किशोर कुमार ने अपने जीवन में कुल चार शादियां की थी.
अवॉर्ड्स
किशोर कुमार ने अपने जीवन में बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए आठ फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स जीते थे.
लता मंगेशकर
किशोर कुमार ने लता मंगेशकर के साथ कुल 327 गाने गाए थे औऱ वे सब लोगों के दिलों में आज भी जिंदा है.
लोकप्रियता
किशोर कुमार की लोकप्रियता इतनी थी कि इ्ंटरनेश्नल सिंगर रॉबर्ट किशोर ने अपना नाम किशोर कुमार के नाम पर रख लिया था.
निधन
13 अक्टूबर 1987 को दिल का दौरा पड़ने से किशोर दा ने आखरी सांस लि थी. लेकिन लोगों के दिलों में भी वे आज भी जिंदा है.